बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्ज्तनगर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक मो. शमीम की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त कर्मचारियों व आश्रितों की पेंशन संबंधी लाभ एवं शिकायतों के निपटारे को पेंशन अदालत 2024 का आयोजन किया गया। रेल प्रबंधक मो. शमीम ने बताया कि रेल प्रशासन अपने सम्मानित पेंशनरों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कटिबद्ध है। उन्होने मंडल के कार्मिक एवं लेखा विभाग द्वारा पेंशन संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा पेंशनर एसोसिएशन के सकारात्मक योगदान को भी सराहा। मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन हर समय रेल कर्मचारियों एवं सम्मानित पेंशनर्स व आश्रितों के हित में सदैव तत्पर है। वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि 44 पेंशन संबंधी परिवाद प्रस्तुत हुए। पेंशनरों, आश्रितों को व्यक्तिगत रूप से सुनवाई का अवसर प्रदान कर तत्काल निपटारा किया गया। पेंशन बकायेदारों के भुगतान संबंधी कार्यवाही की गई। दो परिवादी को पीपीओ प्रदान किया गया। सहायक मंडल वित्त प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सहित अधिकारी, मान्यता प्राप्त ओबीसी, एससी-एसटी, पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, पर्यवेक्षक एवं रेल कर्मी उपस्थित थे।।
बरेली से कपिल यादव