रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व थानों पर रैन बसेरों की सूची हो चस्पा- डीएम

बरेली। बुधवार को विकास भवन सभागार मे कानून व्यवस्था राजस्थान को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। ठंड में खुले आसमान के नीचे कोई व्यक्ति रात नही गुजारना चाहिए। रैन बसेरों की जानकारी हर जरूरतमंद व्यक्ति तक जरूर पहुंच जाए। रेलवे स्टेशन-बस स्टैंड और थानों पर रैन बसेरों की सूची चस्पा की जाए। ताकि जरूरतमंद अपने निकट के रैन बसेरों में पहुंचकर ठंड से बचते हुए रात गुजार सकें। यह निर्देश डीएम रविंद्र कुमार ने मीटिंग मे दिए। रैन बसेरों को मुद्दा मीटिंग में छाया रहा। अधिकारियों ने डीएम को बताया कि शहर में 11 रैन बसेरे हैं। जिनमें 350 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। ऐसे में बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के बाहर लोगों को ठंड में सोने की जरूरत नही है। रैन बसेरों में आश्रय लें। रैन बसेरों की सूची महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाई जा रही है। साथ ही जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करने के निर्देश भी डीएम ने सभी एसडीएम को दिए। इस मौके पर एडीएम प्रशासन दिनेश, एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह, एडीएम न्यायिक आशीष कुमार, एसपी सिटी मानुष पारीक और सीएमओ विश्राम सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *