रेलवे स्टेडियम मे इलेक्ट्रिकल और आरपीएफ की टीमों ने जीते मैच, ट्रेनसेट और स्टोर की टीम के बीच होगा मुकाबला

बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर स्थित रेलवे स्टेडियम मे अंतरविभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को क्रिकेट के दो मुकाबले खेले गए। इसमें इलेक्ट्रिकल और आरपीएफ की टीमें विजयी रहीं। पहले मैच में टॉस जीतकर ट्रेनसेट की टीम ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इलेक्ट्रिकल की टीम ने कृष्णमोहन के 39 और मुकुल के 37 रनों की मदद से निर्धारित 15 ओवरों में छह विकेट खोकर 111 रन बनाए। ट्रेनसेट की ओर से बितोष, विद्याशंकर, शाश्वत व अशोक ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में ट्रेनसेट की टीम निर्धारित 15 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना सकी। विद्याशंकर ने 34 रन बनाए। इलेक्ट्रिकल के कृष्णमोहन ने तीन विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरपीएफ की टीम ने वीरेंद्र यादव की नाबाद 58 (30 गेंद) रनों की पारी की बदौलत निर्धारित ओवरों में 198 रन बनाए। स्टोर की तरफ से अरविंद कुमार ने दो, शाहरुख, अमर और नईम ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टोर की टीम 15 ओवरों में पांच विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी। आरपीएफ की तरफ से विकास ने तीन विकेट झटके। आरपीएफ के वीरेंद्र यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मंडल क्रीड़ा अधिकारी संदीप सिंह, क्रीड़ा सचिव गीता शर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे। शरद फर्नांडिस, शैलेश चंद्र वर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। स्कोरिंग आकाश कुमार ने और कमेंट्री शुभ गंगवार ने की। बुधवार की सुबह 7:30 बजे से पहला मैच मेडिकल और ऑपरेशंस की टीमों के बीच खेला जाएगा। सुबह 10:30 बजे से दूसरे मुकाबले में परिचालन और लोकोशेड की टीमें आमने-सामने होंगी। दोपहर दो बजे से तीसरे मुकाबले में ट्रेनसेट और स्टोर की टीमें आपस में भिड़ेंगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *