रेलवे ने पौधारोपण अभियान किया शुरू, डीआरएम ने लगाया एक पेड़ मां के नाम

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव के नेतृत्व मे न्यू माॅडल रेलवे काॅलोनी, इज्जतनगर डिस्पेेंसरी के सामने, रोड संख्या-8 मे वृहद स्तर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरुआत की। विषम जलवायु परिवर्तन को दृष्टिगत रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल सहित समस्त शाखा अधिकारियों, महिला कल्याण संगठन, इज्जतनगर की सदस्यता, पर्यवेक्षकों, कर्मचारियों एवं न्यू माॅडल जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने पौधा लगाकर लोगों को प्रेरित किया। सभी स्कूली बच्चों को अपने घर पर लगाने के लिए एक-एक पौधा भी दिया गया। पौधा लगाने के बाद सुश्री रेखा यादव ने सभी से पौधों को संतान की भांति देख-भाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी की सहभागिता से मंडल पर वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें स्कूल के छोटे बच्चे भी बहुत ही उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं, जो आगे बड़े होकर पौधारोपण के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम करेंगे। इस अभियान मे मंडल पर प्रतिदिन अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजन तथा मंडल में कार्यरत उद्यान निरीक्षक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य), स्काउट गाइड सदस्यों तथा विभिन्न एनजीओ के माध्यम से अब तक मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, रेलवे कालोनियों, पार्कों, रेलवे ट्रैक के किनारे आदि संपूर्ण मंडल की खाली पड़ी भूमि पर 75 हजार से अधिक पौधे लगाये जा चुके है एवं वृक्षारोपण का कार्य विगत वर्षों की भाॅति इस वर्ष भी प्रति दिन वृहद स्तर पर किया जा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *