रेनुकूट-विभिन्न पत्रकार संगठनो द्वारा आयोजित मार्च एवं शोक सभा में जिले के तमाम पत्रकार संगठनो नें जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं तरूणमित्र के ब्यूरो चीफ रामप्रसाद यादव के भतीजे स्व अजीत यादव की कुछ दबंगो द्वारा की गई निर्मम हत्या की निन्दा करते हुए एक शोक सभा की जिसमें वक्ताओ ने हत्यारो की जल्द गिरफ्तारी एवं परिजनो की सुरक्षा के साथ साथ शासन द्वारा उचित मुआवज दिलाने की मांग की गई ।पत्रकारो द्वारा पैदल मार्च निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम संम्बोधित ज्ञापन पिपरी थानाध्यक्ष सुभाष राय को सौपा गया जिसमें प्रमुख मांग पीडित परिवार को न्याय दिलाने तथा उचित मुआवजे की मांग रखी गई है ।इस अवसर पर पुर्वाचल पत्रकार एकता समिति के जिला अध्यक्ष शेख जलालुद्दीन,भारतीय पत्रकार परिषद के अध्यक्ष मणिशंकर सिन्हा,जिला प्रभारी मस्तराम मिश्र,अपवा के किशन पाण्डेय,अखिल भारतीय पत्रकार समिति के जिला अध्यक्ष अवधेश शुक्ला,भारतीय पत्रकार एसोसिशन के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश मिश्र, वरिष्ठ सम्पादक एस पी पाण्डेय ,मनोज वर्मा,कृष्णा उपाध्याय,रामरक्षा गुप्ता,विक्की यादव,विष्णु गुप्ता,राकेश सोनी, डाँ अरुण गुप्ता,अजीम खान,प्रमोद ठाकुर,दीपु तिवारी तथा बी केआचार्या समेत बडी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे ।
-सर्वदा नन्द तिवारी,सोनभद्र