Breaking News

रेगिस्तान की धरती पर आसमान चीरते हुए निकले इण्डिगो एयरलाइंस के यात्री विमान

राजस्थान/बाड़मेर – इण्डिगो एयरलाइंस ने भारत पाकिस्तानी सरहदों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनात भारतीय सेना के जवानों और प्रवासी मारवाड़ियो सहित जैसलमेर आने वाले पर्यटकों के लिए जैसलमेर जिले मे चार हवाई सेवाओं की शुरुआत की गई है और जैसलमेर आने वाले यात्रियों सहित पर्यटकों को आसानी होगी। लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों के अभाव में अक्सर पर्यटको को जैसलमेर आने के लिए जोधपुर से अन्य साधनों के कारण बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इण्डिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सलाहकार समिति के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार राजू चारण बाड़मेर ने बताया कि प्रदेश के हवाई यात्रियों को रविवार से रायपुर से सीधे थार रेगिस्तान के रेतीले धोरां की नगरी जैसलमेर के लिए नई उड़ान की सुविधा युक्त हवाई सेवा शुरू करने से जैसलमेर आने और जाने वाले यात्रियों में खुशी का माहौल रहा, चारो ही फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस द्वारा शुरू की गई है और कनेक्टिंग फ्लाइट हैं जो रायपुर से
जैसलमेर आने जाने के लिए सफर में और आसानी होगी।

विमानन कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट क्रमांक 2191 सुबह 9.20 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और दिल्ली से जैसलमेर के लिए फ्लाइट क्रमांक 2101 दोपहर 12.45 बजे उड़ान भरेगी और 14.25 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। वापसी मे फ्लाइट क्रमांक 2102 जैसलमेर से दिल्ली के लिए 14.55 बजे उड़ान भरेगी और शाम 16.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 859 दिल्ली से रायपुर के लिए शाम सात बजे उड़ान भरेगी और रात्रि 20.45 बजे रायपुर पहुंचेगी।

जैसलमेर एयरपोर्ट पर इंडिगो हवाई कंपनी की सेवाएं मिलना शुरू हो गया है। इंडिगो कंपनी की टीम ने पिछले महिनों जैसलमेर एयरपोर्ट का विजिट किया था। इस विजिट में उन्होंने एयरपोर्ट आथोरिटी से मुलाकात कर कई सुविधाओं के बारे में डिमांड की गई थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी इंडिगो कंपनी को लिखित में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर आश्वस्त कर दिया गया था। ऐसे में अब इंडिगो कंपनी भी अपनी हवाई सेवाएं जैसलमेर के लिए शुरू कर दी है। इण्डिगो एयरलाइंस द्वारा घरेलू उड़ानों में जैसलमेर 81 और हवाई सेवाओं की श्रृंखला में 6ई की 113 पर नाम दर्ज किया गया है।

सिविल एयरपोर्ट जैसलमेर के निदेशक प्रमोद मीणा ने बताया कि पहली इण्डिगो हवाई जहाज में दिल्ली से जैसलमेर 160 यात्री आए ओर वापसी मे दिल्ली के लिए 175 यात्रियों को लेकर गई, दूसरी हवाई जहाज मुम्बई से जैसलमेर के लिए 40 आए और वापसी मे 23 यात्रियों ने सफर किया। तीसरे हवाई जहाज में अहमदाबाद से जैसलमेर 28 यात्री आए और वापसी मे 52 यात्रियों को लेकर गई और चौथे हवाई जहाज में राजधानी जयपुर से जैसलमेर 42 यात्रीगण आए और वापसी मे 66 यात्रियों ने यादगार सफर किया।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *