रूड़की में आम आदमी पार्टी की बैठक हुई संपन्न: विधान सभा चुनाव के लिए रणनीतिक पर हुई चर्चा

रुड़की/उत्तराखंड- आम आदमी पार्टी की एक बैठक मोहल्ला राजेंद्र नगर सफीपुर रुड़की में संगठन मंत्री विधानसभा पिरान कलियर ब्रह्म सिंह धीमान जी के अध्यक्षता में एवं मोहन सैनी के संचालन मैं संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला संगठन मंत्री नवीन मारिया एवं प्रदेश प्रवक्ता महक सिंह सैनी एडवोकेट उपस्थित रहेl बैठक में विधानसभा पिरान कलियर संगठन विस्तार पर चर्चा हुई तथा डॉ प्रमोद कुमार सैनी व शैंकी को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा अन्य पदाधिकारियों को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए lमोहम्मद शौकीन को सर्किल इंचार्ज नियुक्त किया गयाl

इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट महक सिंह सैनी ने कहा की आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पार्टी के सभी कैंडिडेट विधानसभा चुनाव में जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं तथा जनता आम आदमी पार्टी मैं विश्वास जताकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं lआम आदमी पार्टी का लक्ष्य उत्तराखंड में बहुमत से सरकार बनाने का है लोग आम आदमी पार्टी को मजबूत और सशक्त ईमानदार विकल्प के रूप में अपनाकर सरकार बनाना चाहते हैं उत्तराखंड निर्माण से अब तक भाजपा कांग्रेस सत्ता में रही परंतु दोनों ही पार्टी की सरकारों ने उत्तराखंड में सरकारी स्कूल व सरकारी अस्पताल खराब करने का काम किया है तथा निजीकरण को बढ़ावा दिया है एवं शहीदों के सपनों के अनुरूप वह उत्तराखंड आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप प्रदेश की जनता की इच्छा के अनुसार उत्तराखंड का विकास करने में विफल रही है प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है तथा भाजपा कांग्रेस लोगों को धर्म व जाति के नाम पर लड़ाने का काम कर रही है lउत्तराखंड में बिजली का उत्पादन होता है परंतु दोनों ही पार्टी की सरकारों ने बिजली के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी करके लोगों की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया है जबकि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में लोगों को बिजली खरीद कर सस्ती बिजली पानी दिया दिया हैl उत्तराखंड की सरकार उत्तराखंड में बिजली का उत्पादन होने के बावजूद बिजली के नाम पर दामों में बेतहाशा वृद्धि करके लोगों का उत्पीड़न कर रही हैं l

जिला संगठन मंत्री नवीन मारिया ने कहा की उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों पर बूथ स्तर पर संगठन का निर्माण कार्य चल रहा है और जिला हरिद्वार की सभी विधानसभा सीटों पर कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं एवं स्थानीय मुद्दों पर लगातार पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर जनता को सुविधा मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं और भाजपा सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहे हैं आम आदमी पार्टी उत्तराखंड सरकार द्वारा किए जा रहे जनता के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेगी और 2022 में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर लोगों को दिल्ली मॉडल की तरह बिजली-पानी रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी l
बैठक को ब्रहम सिंह धीमान राशिद रणवीर डॉ प्रमोद कुमार सैनी मोहम्मद शाहरुख वेदपाल सैनी आदि ने भी संबोधित कियाl
बैठक में सुखबीर सैनी नाथीराम सैनी मोहम्मद यूनुस अक्षय कुमार सैनी अमित कुमार सैनी निशांत सैनी मोहम्मद इंतजार इसरार अहमद सत्येंद्र सैनी मदन सैनी उप प्रधान पति ललित जी आदि शामिल हुएl

– रूड़की से तस्लीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *