बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में इंप्रूवमेंट एग्जाम व स्पेशल परमिशन एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। इंप्रूवमेंट परीक्षा 19 जनवरी 2021 से शुरू होगी और 28 जनवरी 2021 को समाप्त होंगी। परीक्षा दो पालियों में होंगी। प्रथम पाली में स्नातक के पाठ्यक्रमों की और द्वितीय पाली में परास्नातक के पाठ्यक्रमों की परीक्षा होगी। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से जुड़ा शेड्यूल देख सकते है। रुहेलखंड विश्वविद्यालय से जुड़े छात्र लगातार इंप्रूवमेंट परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी छात्रों को जल्द ही परीक्षा शेड्यूल जारी करने का आश्वासन दे रहे थे। हालांकि, इससे पहले इंप्रूवमेंट फॉर्म भरवाए जा रहे थे और कई बार इसकी तारीख भी बढ़ाई जा चुकी थी। इंप्रूवमेंट परीक्षा से पहले विश्वविद्यालय चैलेंज मूल्यांकन की तैयारी कर रहा था। इंप्रूवमेंट परीक्षा का शेड्यूल इस तरह से तैयार किया गया जिसमें बीए प्रथम वर्ष या कोई अन्य वर्ष से जुड़े सभी पाठ्यक्रमों का पेपर एक ही दिन रखा गया है। 19 जनवरी को बीए और बीएससी अंतिम वर्ष के सभी विषयों के पहले पेपर की परीक्षा रखी गई है। स्नातक की परीक्षा पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक और परास्नातक की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। विश्वविद्यालय ने बीएड भाग द्वितीय की विशेष मुख्य और सुधार परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यह परीक्षा भी 19 जनवरी से शुरू हो रही है और 30 जनवरी 2021 को समाप्त होगी। इसका भी शेड्यूल छात्र वेबसाइट पर देख सकते हैं। बीएड की परीक्षा को लेकर छात्र नेता फैज का कहना है कि छात्र बीएड प्रथम वर्ष की इंप्रूवमेंट परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे लेकिन विश्वविद्यालय ने बीएड द्वितीय वर्ष की इंप्रूवमेंट परीक्षा घोषित कर दी जबकि अभी इसकी जरूरत नहीं है। प्रथम वर्ष की परीक्षा की जरूरत है।।
बरेली से कपिल यादव