रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के 50वें स्थापना दिवस पर हुई स्वर्ण जयंती दौड़

बरेली। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के 50वें स्थापना दिवस पर स्वर्ण जयंती दौड़ का गुरुवार को आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने की। दौड़ का शुभारंभ शंखनाद और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हरी झंडी दिखाकर किया गया। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार से शुरू होकर गोल्डन जुबली रन सेटेलाइट पहुंची और फिर वहां से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अतिथियों ने विशाल गुब्बारा उड़ाकर विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। वापस यूनिवर्सिटी के स्टेडियम में आकर रेस का समापन हुआ। क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर एस. एस. बेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने न केवल यूजीसी मे ए डबल प्लस रैंक प्राप्त की है बल्कि एनआईआरएफ में भी अच्छी रैंक हासिल की है। सदस्य विधान परिषद डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने बताया कि वे भी इसी विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं और प्रोफेसर केपी सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय नई ऊंचाइयों को छू रहा है। बरेली के महापौर डॉ. उमेश गौतम ने भी अपनी छात्रकाल की यादें साझा की। कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने इस अवसर पर बताया कि विश्वविद्यालय अगले डायमंड जुबली तक न केवल राष्ट्रीय स्तर पर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा। एडीजी रमित शर्मा ने छात्रों को उत्साहित करते हुए कहा कि एक पुलिस अधिकारी के नाते, मैं यही कहूंगा कि सभी छात्र-छात्राएं अपनी फिटनेस पर इसी तरह ध्यान देते रहें। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह, डॉ हरि सिंह ढिल्लो, डॉ उमेश गौतम, एडीजी रमित शर्मा, प्रोफेसर एसएस बेदी, कुलसचिव संजीव कुमार, उपकुलसचिव सुनीता यादव एवं ममता सिंह, वित्त अधिकारी विनोद कुमार, प्रोफेसर एके सिंह, प्रोफेसर पीबी सिंह, प्रोफेसर यतेंद्र कुमार, डॉ अजीत सिंह, डॉ नीरज कुमार, डॉ विजय सिन्हाल, डॉ अतुल कटियार, डॉ डीडी शर्मा, डॉ जेएन मौर्य, डॉ अजय यादव, डॉ अनीता त्यागी, डॉ प्रेमपाल सिंह, डॉ इरम नईम, डॉ इंदरप्रीत कौर, तपन कुमार, सुधांशु शर्मा शामिल हुए। कैंपस के साथ ही सम्बद्ध कॉलेजों के छात्र और शिक्षक भी इसमें शामिल हुए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *