बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्व विद्यालय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और संतोष गंगवार ने स्मृति उपवन का उद्घाटन किया। मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह उपवन दिवंगत आत्माओं की याद में तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को कृषि क्षेत्र मे आना चाहिए। उन्हे नौकरी पाने की जगह नौकरी देने वाला बनना चाहिए। मीडिया के सवाल पर उन्होंने ओवैसी को लेकर कहा कि वह ऊपर से सुंदर दिखता है लेकिन अंदर से काला है। वह जिन्ना के जिन्न से परेशान है। स्मृति उपवन में 600 पौधे लगाए गए है। जिसमे पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी समेत कोरोना में जान गंवाने वाले कई दिवंगत नेताओं, विश्व विद्यालय परिसर और संबंध महाविद्यालयों के शिक्षकों, अधिकारी और कर्मचारियों की याद में उपवन बनाया गया है। इसमें सभी फलदार वृक्ष लगाए गए हैं।।
बरेली से कपिल यादव