बरेली। संक्रमण के चलते महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय की परीक्षाएं टल गई थीं। इसके बाद स्नातक व परास्नातक के प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने के आदेश दिए गए थे। परीक्षा नियंत्रक संजीव सिंह ने शनिवार को बताया कि स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष और परास्नातक के अंतिम वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। 15 जुलाई से स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं शुरू होंगी। विस्तृत कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं। आपको बता दें कि संक्रमण के कारण सरकार से गाइडलाइन जारी की गई थी। इसके तहत स्नातक और परास्नातक के प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रोन्नत करने का फैसला लिया गया। वहीं स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं कराने का फैसला लिया गया। सप्ताह भर पहले कुलपति प्रो. केपी सिंह ने परीक्षा समिति की बैठक के दौरान जुलाई में परीक्षाएं कराए जाने की घोषणा की थी। परीक्षा नियंत्रक संजीव सिंह ने कहा कि परीक्षाएं कोरोना गाइडलाइन के तहत कराई जाएंगी। सभी विषयों का एक-एक प्रश्न पत्र रखा गया है और समय तीन के स्थान पर डेढ़ घंटे का रखा गया है। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षार्थी विवि की वेबसाइट से भी प्रवेश पत्र ले सकते हैं। 570 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जा रहीं है।।
बरेली से कपिल यादव