रिश्वत के आरोप मे घिरे एसडीओ के बचाव मे मुख्य अभियंता से मिले अधिकारी, एसडीओ ने खुद को बताया निर्दोष

बरेली। रिश्वत के आरोप मे फंसे शाहदाना एसडीओ के समर्थन मे अभियंता संघ के पदाधिकारी उतर आए है। मंगलवार को संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य अभियंता से मिलकर पूरे मामले की जांच कराने के बाद ही कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि, मुख्य अभियंता का कहना है कि एसडीओ पर कार्रवाई एमडी स्तर से की जाएगी। उनके स्तर से पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी गई है। शाहदाना उपकेंद्र पर 23 फरवरी को भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने संविदा कर्मचारी अरविंद कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। पूछताछ मे आरोपी ने बताया था कि एसडीओ के कहने पर ही उसने रुपये लिए। जिसके बाद शहर कोतवाली मे एसडीओ और संविदा कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले मे एसडीओ पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है। मुख्य अभियंता रणविजय सिंह ने बताया कि अभियंता संघ के पदाधिकारी मिले थे। लेकिन हमने अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है। आगे की कार्रवाई मुख्यालय के स्तर से ही होनी है। अगर कोई दोषी है तो उसे बिल्कुल नही बचाया जाएगा। वही घटना के बाद से फरार एसडीओ गौरव शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को निर्दोष बताया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *