रिश्ते के बहनोई ने साले के हड़पे 2.33 लाख, मुकदमा दर्ज

बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गांव गुलड़िया निवासी रवि पटेल ने अपने बहनोई महानगर सिल्वर स्टेट के राधे पर तीन लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत आईजी से की गई। आईजी के आदेश पर पुलिस ने राधे और उसके दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव गुलड़िया निवासी रवि पटेल पुत्र स्वर्गीय त्रिलोकी सिंह ने बताया, उसके बहनोई प्रवेश उर्फ राधे बहेड़ी के गांव खमरिया में रहते हैं। वर्तमान में महानगर सिल्वर स्टेट निवासी हैं। आरोप है, प्रवेश उर्फ राधे ने 2022 में उससे तीन लाख रुपए उधार लिये थे। राधे ने कुछ दिनों बाद ही उसे 67,000 ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। दो लाख सैंतीस हजार रुपए नहीं दिये। हाल में प्रवेश उसे सिल्वर स्टेट कालोनी के पास मिले जब उनसे कहा, पिता की बीमारी में काफी रुपए लग गए हैं। अब तो रुपए लौटा दो। इस पर राधे भड़क गए। बोले- राधे ने आज तक किसी के रुपए नही लौटाए। गाली-गलौज करने लगे। जान से मारने की धमकी दी। राधे के साथ कपिल, विवेक सिंह उर्फ रागा आदि तीन अज्ञात लोगों ने मारपीट की। जब भीड़ एकत्रित हो गई, तभी आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। इज्जतनगर पुलिस ने रवि पटेल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *