रिठौरा मे संविदा लाइनमैन की मौत के मामले मे एसडीओ के खिलाफ दी तहरीर

बरेली। जनपद के रिठौरा क्षेत्र मे फाल्ट ठीक करते समय बिजली की लाइन चालू कर देने से संविदा लाइनमैन की मौत के मामले मे एसडीओ के खिलाफ थाना इज्जतनगर मे तहरीर दी गई है। उधर, अधीक्षण अभियंता ने मामले की जांच के लिए अधिशासी अभियंता और एसडीओ की दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जांच कमेटी से एक सप्ताह मे रिपोर्ट मांगी गई है। रिठौरा के नई बस्ती मोहल्ले मे रहने वाले सुरेश रिठौरा सबस्टेशन पर ही संविदा लाइनमैन थे। शनिवार दोपहर वह शटडाउन लेकर पद्मावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास फाल्ट ठीक करने गए थे। परिजनों का आरोप है कि फाल्ट ठीक होने से पहले ही लाइन पर बिजली चालू कर दी गई। इससे करंट की चपेट में आकर सुरेश की मौत हो गई। सुरेश की पत्नी जमुना देवी ने एसडीओ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना इज्जतनगर में तहरीर दी है। पुलिस ने इस पर जांच शुरू कर दी है। जमुना देवी ने तहरीर मे आरोप लगाया है कि उनके पति सुरेश शनिवार की शाम को एसडीओ के कहने पर मुड़िया अहमदनगर मे शटडाउन लेकर फाल्ट ठीक करने गए थे लेकिन कुछ ही देर बार बिजली की आपूर्ति चालू कर दी गई। इससे फाल्ट ठीक कर रहे उनके पति की करंट लगने से मौत हो गई। इंस्पेक्टर इज्जतनगर जयशंकर सिंह ने बताया कि तहरीर पर जांच करने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। उधर, अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने विभागीय जांच के लिए अधिशासी अभियंता केके राठौर और फतेहगंज पश्चिमी के एसडीओ अखिलेश यादव की जांच कमेटी बनाकर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *