बरेली। सेना के रिटायर्ड लांस नायक के घर का ताला तोड़कर चोर नकदी, जेवरात और घरेलू सामान समेत लाखों का माल चोरी कर ले गए। उन्होंने थाना कैंट में घटना का मुकदमा दर्ज कराया है। जनपद रामपुर मे थाना शाहबाद के गांव ढकिया निवासी रिटायर्ड लांस नायक प्रवेंद्र कुमार लाल फाटक पर आकाशवाणी के सामने रहते हैं। प्रवेंद्र कुमार ने बताया कि भैया दूज पर वह अपने पैतृक गांव गए थे। इसी का फायदा उठाकर 15 नवंबर की रात चोर ताला तोड़कर उनके घर में घुस गए। चोर घर से 40 हजार से ज्यादा की नकदी, सोने व चांदी के जेवरात, एलईडी, लैपटॉप, कपड़े और अन्य घरेलू सामान ले गए। शुक्रवार को वहां से लौटने पर उन लोगों को घटना की जानकारी हुई। प्रवेंद्र कुमार ने बताया कि मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों में चार-पांच चोर कैद हुए हैं लेकिन उनके चेहरे स्पष्ट नहीं हैं। मोहल्ले के लोगों ने रात में टेंपो जैसे वाहन की आवाज सुनी थी। इससे साफ है कि चोर कोई वाहन लेकर आए और सारा सामान भरकर ले गए। उनकी तहरीर पर कैंट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव