रिकॉर्ड मतों से जीतकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने मनोज कुमार हरित, सचिव बने बीपी ध्यानी

बरेली। बार एसोसिएशन के चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार हरित ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है। जैसे ही अधिवक्ता मनोज कुमार हरित की जीत की आधिकारिक घोषणा हुई तो वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। अधिवक्ता मनोज कुमार हरित ने अधिवक्ता अनिल द्विवेदी को 557 मतों से पराजित किया।

आज सुबह से कड़ी सुरक्षा में बरेली बार एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना शुरू हुई। जिसके बाद सबसे आखिर में अध्यक्ष और सचिव के मतों की गिनती शुरू हुई। जिसमे मनोज कुमार हरित को 1199 वोट मिले जबकि अनिल द्विवेदी को 642, अरुण कुमार को 126, धर्मेंद्र शर्मा को 15 नरेश कुमार सिंह को 42 और शशिकांत शर्मा को 27 वोट मिले। अधिवक्ता मनोज कुमार हरित ने अधिवक्ता अनिल द्विवेदी को 557 मतों से पराजित किया। वही बी पी ध्यानी को एक बार फिर से सचिव चुना गया। उनका मुकाबला अधिवक्ता अंगन सिंह से रहा। बीपी ध्यानी को 877 वोट मिले जबकि अंगन सिंह को 522 वोट पाकर संतोष करना पड़ा। बीपी ध्यानी ने अंगन सिंह को 355 वोटो से पराजित किया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने स्वाभिमान टीवी संवाददाता सर्वेश कुमार से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा की मैं अपने सभी साथियों के भरोसे पर कायम रहुगा। मैने जो भी वायदे किए है मैं उन सभी को पूरा करुंगा।
वही उनके साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष ललित कुमार सिंह, और अनुपम अग्रवाल चुने गए। सचिव बी पी ध्यानी के साथ, संयुक्त सचिवों और कोषाध्यक्ष जयपाल कश्यप के नेतृत्व में एक मजबूत कार्यकारिणी भी चयन हुई है। इसमें वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकारिणी भी शामिल है, जो संगठन को सशक्त बनाने के लिए एकजुट हैं।

बरेली बार एसोसिएशन के चुनाव में निर्वाचित अधिवक्ता
अध्यक्ष मनोज कुमार हरित एडवोकेट 1199

वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार एडवोकेट
कनिष्ठ उपाध्यक्ष ललित कुमार सिंह एडवोकेट (956)
उपाध्यक्ष अनुपम अग्रवाल एडवोकेट

सचिव:बी पी ध्यानी एडवोकेट 877

संयुक्त सचिव प्रशासन नसीम सैफी एडवोकेट (528)
संयुक्त सचिव प्रकाशन रोहित कुमार यादव एडवोकेट (482)
संयुक्त सचिव पुस्तकालय चमन आरा एडवोकेट(687)

कोषाध्यक्ष जयपाल कश्यप एडवोकेट (1187)

वरिष्ठ कार्यकारिणी
प्रदीप कुमार सिंह एडवोकेट
गायत्री एडवोकेट
आदित्य सक्सेना एडवोकेट
अजय मौर्य एडवोकेट
अमित सक्सेना (बिंदु) एडवोकेट
फिरोज मोहम्मद एडवोकेट

कनिष्ठ कार्यकारिणी
प्रेरणा मौर्य एडवोकेट
आमिर खान एडवोकेट
कविता कुमारी एडवोकेट
पुनीत कुमार आर्य एडवोकेट
अमन अवस्थी एडवोकेट
अमित कश्यप एडवोकेट

बरेली से आशीष जौहरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *