सादड़ी/ राजस्थान – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय राहुल गांधी के 48 वे जन्मदिन के अवसर पर आज सादड़ी नगरपालिका में सभी कार्यकारिणी कार्यकर्तागण औऱ पदाधिकारी नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश मेवाड़ा के सानिध्य में स्नेह मिलन कार्यक्रम में एकत्रित हुए।
नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश मीणा के कार्यालय में केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया!सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की।
इस दौरान नगर अध्यक्ष राकेश मेवाड़ा ने कहा कि प्रदेश की जनता शासन की नीतियों से तंग आ चुकी है, एवम जनता हमे एक बार फिर मौका देना चाहती है हमे अपने कार्य मे अभी से लगना होगा जिससे हम कुशासन युक्त बाली में सुशासन ला कर जनता को एक स्वस्थ पक्षपात मुक्त सरकार दे सके।
पालिका अध्यक्ष दिनेश मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त कर कहा कि सभी को अपने कार्य मे जुट कर क्षेत्र के लोगो मे प्रदेश सरकार की विफलता और हमारी योजनाए बताओ जिससे व्यक्ति अपने सुनहरे भविष्य का भावी फैसला लेने में संकोच नहीं रहे। इस दौरान हितेश सिरोया नगर, अध्यक्ष राकेश मेवाड़ा ,पीसीसी सदस्य किशोर भाटी ,पालिका पार्षद प्रकाश जाट ,पार्षद शंकर देवड़ा ,पार्षद सुरेश भाटी, करणसिंह ,नेमाराम चौधरी, दिलदार सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे !
दिनेश लूणिया, राजस्थान
राहुल गांधी के जन्मदिन पर किया स्नेह मिलन समारोह
