आगरा- इंडियन सोसायटी आफ होम्योपैथिक और हैनिमैन एजुकेशन डेवलपमेंट सोसायटी की ओर से नौवीं होम्योपैथिक नेशनल कांफ्रेंस (होम्योकोन 2023) का आगरा में आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रो. एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार राज्य मंत्री प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। डॉ. डोना इंद्रानी (श्रीलंका) ने पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया। इस मौके पर डॉ. देवेंद्र सोनी डॉ. नरेंद्र सोनी और डॉ. डोना इंद्रानी को आगरा की मेयर के हाथों से सम्मानित किया गया । यह सम्मान इन चिकिस्कों को होम्योपैथी मे उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया। इन सभी चिकित्सकों ने विगत सालों से निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगा कर मरीजों की सेवा करते रहे हैं और अभी हाल ही में ये चिकत्सक होम्योपैथी पर सीओपीडी,नेफ्रोलिथियाशिश आफ होम्योपैथी इन डिप्रेसिव डिसार्डर पर आर्टिकल प्रस्तुत किया है। इस होम्योपैथिक सम्मेलन में नेपाल श्रीलंका समेत देश भर के सभी डॉक्टरों का समागम रहा। बताते चले कि इससे पहले इन चिकित्सकों को लखनऊ , बनारस , नागपुर में सम्मानित किया जा चुका है।
राष्ट्रीय होम्योपैथी सम्मेलन मे होम्योपैथिक चिकित्सकों का हुआ सम्मान
