बिहार: वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के पंचायत मजरोही उर्फ सहरिया मे ग्राम बगौती के उ0म0विद्यालय के प्रांगण मे एक आम सभा का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता मुखिया सुनैना देवी ने की ।इस कार्यक्रम मे सी एल टी एस स्वच्छाग्रही सह मास्टर ट्रेनर शमशेर अली खाँ ने स्वच्छता पर प्रकाश डाला ।शौचालय निर्माण, उसका उपयोग, सोख्ता, नाले का निर्माण, कूड़ा-कचड़ा का सही निपटान आदि पर भी शमशेर अली खाँ द्वारा विचार व्यक्त किया गया।मुखिया पति हरेन्द्र राय भी संबोधन किया।
इस आम सभा मे विभिन्न योजना का प्रस्ताव पारित हुआ,गली-नाली, ईंट सोलिंग एवं पक्की करण , घर-घर नल-जल, हर घर शौचालय निर्माण कार्य, वृद्धा पेंशन, आवास लाभुक के दरवाजे पर मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग कार्य आदि। इसमें शमशेर अली खाँ, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, चन्द्रकेत कुमार सिंह, मो0 इमदादुल अमीन, सरिता देवी वार्ड सदस्य, सत्येन्द्र पासवान, मंजु कुमारी शिक्षिका, दिव्यांग जगरनाथ सिंह, अरविंद सिंह आदि सैंकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे। जी पी एस राजीव कुमार भी उपस्थित थे।कार्य कैसे किया जाये इस पर भी चर्चा हुई।
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार