राष्ट्रीय पंचायत दिवस का हुआ हर पंचायत में आयोजन

आजमगढ़ -“ग्राम स्वराज अभियान“ (14अप्रैल से 05 मई तक) के अन्तर्गत “राष्ट्रीय पंचायत दिवस“ का जनपद के कुल 118 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ तथा प्रधानमंत्री के भाषण के लाइव प्रसारण टीवी/रेडियो के माध्यम से कराया गया इसके अतिरिक्त प्रभातफेरी भी बच्चों के द्वारा निकाली गयी।इसी क्रम में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने विकास खण्ड तहबरपुर के ग्राम पंचायत महुवार तथा जहानागंज के ग्राम पंचायत बड़ौरा खुर्द में आयोजित राष्ट्रीय पंचायत दिवस की अध्यक्षता करते हुए शासन द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्धमें उपस्थित जन समूह को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होनेअपने सम्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि ग्राम सभा की खुली बैठक में सभी योजनओं पर चर्चा को तथा पात्र लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ करके उसे लाभान्वित किया जाय।जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का प्रस्ताव ग्राम सभा से हो और जनता का काम जनता से कराया जाय। अर्थात सड़क नाली, खड़ज्जा ग्रामवासी को ही तय करना होगा कि इसे कहां बनना है। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधान की बड़ी जिम्मेदारियांे निर्धारित है, उन्हे समभाव से गांव के विकास करना है तथा इसके लिए निरन्तरप्रयत्नशील होकर कार्य करना है। समान रूप से विकास करना प्रधान का दायित्व है और ऐसा कानून में व्यवस्था है जिसे उन्हे मानना है। पात्र व्यक्तियों को योजना से लाभान्वित किया जाय।श्री द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गतभारत सरकार द्वारा 2022 तक सभी को आवास मुहैया कराने की योजना है। पात्रता के सूची के अनुरूप सभी पात्र लाभार्थियो को क्रम से आवास उपलब्ध होगा। उन्होने कहा कि लाभार्थी किसी के बहकावे में न आवे और समय पर क्रमानुसार आवास उपलब्ध होगा किसी को एक पैसा देने की आवश्यकता नही है।जिलाधिकारी ने स्वच्छ शौचालय निर्माण एवं उसके प्रयोग पर बल देते हुए कहा कि विकास और सम्वृद्धि का सीधा सम्बन्ध स्वास्थय से होता है, और स्वास्थ्य का सीधा सम्बन्ध शुद्ध पेयजल एवं साफ-सफाई से होता है। अस्वच्छता और गन्दगी बिमारियों की जननी होती है। प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था को सदृढ़ करने के लिए उन्होने कटिबद्ध है। उन्होने सभी ग्रामवासियों से अपेक्षा की है कि यह उनका उत्तरदायित्व है कि वह अपने घर के आस-पास सफाई रखे तथा कूड़ा-करकट व बेकार पानी के निकासी की उचित व्यवस्था करे। तथा बच्चों में शौच के बाद तथा भोजन के पूर्व साबुन से हाथ धोने का भी विकास करे जो व्यक्तिगत स्वच्छता के दृष्टिकोण आवश्यक है। इसके अतिरिक्त विभिन्न अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, उप जिलाधिकारी निजामाबाद वागिश कुमार शुक्ल, उप निदेशक पंचायती राज, तहसीलदार,पीडी, डीएसओ, डीपीआरओ, खण्ड विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागो के सम्बन्धित अधिकारीगण, जन प्रतिनिधिगण तथा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *