राष्ट्रीय जागरूक हिंदू महासंघ के तत्वाधान में सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह हुआ संपन्न

बरेली- आज महर्षि बाल्मीकि की जयंती और शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय जागरूक हिंदू महासंघ के तत्वाधान में अर्बन को ऑपरेटिव बैंक सभागार डीडी पुरम बरेली पर आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता शशि बाला राठी निदेशक श्रील ग्रुप बरेली ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री माननीय संतोष कुमार गंगवार पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद लोक सभा बरेली रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल शर्मा सदस्य प्रदेश कार्यसमिति भाजपा उत्तर प्रदेश रहे, कार्यक्रम में बोलते हुए माननीय मंत्री जी ने कहा के समय की मांग है कि समग्र हिंदुओं को एक मंच पर आ जाना चाहिए और राष्ट्रीय हिंदू जागरूक महासंघ इस में अग्रणी भूमिका निभाएगा ,इसके लिए सभी संगठन के पदाधिकारी को साधुवाद ।कार्यक्रम में हिंदू नेता गुलशन आनंद की गरिमामय उपस्थिति रही उन्होंने कहा कि हिंदू एकता के लिए हमने अपना जीवन संघर्ष करते हुए लगाया है अच्छा लगता है जब हिंदू एक साथ बैठते हैं कार्यक्रम में सविता शर्मा ,राजन तिवारी, राजेंद्र सोनकर, संजीव पांडे ,आदित्य सक्सेना ,जनार्दन आचार्य, अवनीश मिश्रा एडवोकेट ,पुनीत मिश्रा ,प्रियंका चोपड़ा, नेहा, प्रियंका गुप्ता ,अंजना सिंह सहित तमाम महिलाओं बच्चों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी का आभार धन्यवाद ज्ञापन नीरज शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया और संचालन अजय राज शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय जागरूक हिंदू महासंघ ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *