राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस पर निकाली जागरूकता रैली, दिलाई शपथ

बरेली। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस मनाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मे सीएमओ डॉ विश्राम सिंह ने सभी को कुष्ठ रोग उन्मूलन के प्रति जागरूक किया और कुष्ठ रोगों से भेदभाव न करने की शपथ दिलाई। उसके बाद जीआईसी इंटर कॉलेज से जागरूकता रैली निकाली गई। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ सुदेश कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली का एसवी इण्टर कॉलेज से अयूब खां चौराहा, कोतवाली, अनाथालय रोड होते हुये एसवी इण्टर कॉलेज मे समापन हुआ। इसके साथ ही जनपद बरेली के समस्त सीएचसी, पीएचपी पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में 13 फरवरी तक कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। लोगों को कुष्ठ रोगों के लक्षण और इलाज के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एसवी इण्टर कॉलेज डॉ संदीप, कालेज के सहायक अध्यापक मनोज कुमार, जिला कुष्ठ कार्यालय का स्टॉफ सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *