बरेली। सोमवार को नई मशीनों मे नेटवर्क नही आने की वजह से राशन वितरण मे दिक्कत हुई। घंटों इंतजार के बाद परेशान लोगों ने राशन की दुकानों पर जमकर हंगामा किया। इसके बाद परेशान कोटेदारों ने गांधी उद्यान मे विरोध किया और ई-पॉस और ई-वेइंग मशीनों को जमा करने की बात कही। शासन ने 15 से 28 मार्च तक राशन वितरण की तिथि निर्धारित की है। कोटेदारों का कहना है पिछले दिनों विजन टेक कंपनी के इंजीनियर अरुण कुमार ने नई मशीनें कांटे से लिंक कर दी। पहले दिन मशीनें खोली तो पता चला कि उसमें कंपनी ने सिम कार्ड नही दिया गया है और वाईफाई के मशीनों का ड्राई रन कर दिया गया। इस बारे में इंजीनियर से बात की गई तो जवाब दिया गया कि कोटेदार अपने निजी खर्चे पर वाईफाई से मशीनों को चलाएंगे। कोटेदारों ने मना किया तो कंपनी की तरफ से क्षेत्रीय कार्यालय पर सिम दे दिए गए मगर इन्हें कोटेदारों को नही दिया गया। कोटेदारों ने अधिकारियों से मांग की है कि नेटवर्क सुचारू होने तक मशीनों को जमा कर लिया जाए।क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि सिम की कोई समस्या नहीं है। 16 मार्च को जिले की सभी मशीनों में सिम डलवा दिया गया है। सर्वर की दिक्कत पूरे प्रदेश मे रही है। इस दौरान अंशुल अग्रवाल, नसीम बेग, खालिद रजा, ललित कुमारी, शाकिर रजा, अंकित अग्रवाल, मोहसिन हसन मंसूरी, राकेश कुमार, मनोज कुमार आदि कोटेदार मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव