रावण दहन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी पुलकित खरे पहुंचे रामलीला ग्राउंड

*हरदोई में शाम 7 बजे होगा रावण दहन जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर

हरदोई -ज़िला सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में नगर के नुमाइश मेला ग्राउंड में पिछले 10 दिनों से चल रहा दशहरा मेला आज शाम रावण वध व रंगबिरंगी आतिशबाज़ी के साथ संपन्न होगा। डीएम पुलकित खरे और एसपी आलोक प्रियदर्शी ने इस अवसर पर मेला ग्राउंड का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने शाम को होने वाले रावण वध व आतिशबाजी आदि कार्यक्रमों को सुरक्षित एवं कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। मेला परिसर में पर्याप्त मात्रा में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एंबुलेंस, पुलिस चौकी, खोया पाया कैंप, पेयजल व्यवस्था, बैरिकेडिंग आदि भी कराने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि जिला सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष होने वाले इस दशहरा मेला, रामलीला व सांस्कृतिक मंच पर प्रतिदिन चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को हजारों लोगों ने देखा और सराहा। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि आज शाम रावण दहन व आतिशबाजी का अद्भुत कार्यक्रम देखने जरूर आएं साथ ही श्री खरे ने जनपद वासियों को विजयदशमी के पर्व की शुभकामनाएं भी दीं।

– हरदोई से आशीष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *