बरेली। रामलीला समिति श्री बाबा बनखंडी नाथ मंदिर जोगी नवादा श्रीराम-सीता विवाह मंचन दिवस पर 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराएगी। विवाह का भव्य आयोजन किया जाएगा। 26 सितंबर से श्री रामलीला एवं श्रीकृष्ण लीला का मंचन का आयोजन हो रहा है। मेला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र राठौर ने बताया कि सीता स्वयंवर लीला मंचन 6 अक्टूबर प्रातः 9 बजे से होगा। इस आयोजन के साथ ही 202 बेटा-बेटियों का विवाह भी मेला समिति कराएगी। भगवान श्रीराम, भरत, लक्ष्मण, शत्रुधन के साथ सभी 101 युवकों की बारात बैंड-बाजों के साथ घोडों पर निकलेगी। बारात श्री बाबा वनखण्डी नाथ मन्दिर से चलकर मोहल्ला चक और सुरेश शर्मानगर तक निकाली जाएगी। 11 बजे बारात वापस मन्दिर पर समापन करेगी। मेला संरक्षक हरिओम राठौर ने बताया कि 101 बेटे-बेटियों की शादी 12 बजे श्री रामलीला प्रांगण में होगी। विधि विधान से भगवान श्रीराम, माता सीता के साथ सभी के फेरे कराकर व जयमाला कार्यक्रम होगा। जोड़ों का कन्यादान कर उपहार भेंट किए जाएंगे। सभी बारातियों के लिये मेला समिति द्वारा भोजन की व्यवस्था होगी। संरक्षक हरिओम राठौर, पंडित सुनील दत्त शर्मा, विशाल राठौर, सत्येन्द्र राठौर, संजीव शर्मा, डॉक्टर वनवारी लाल शर्मा पार्षद , अभिषेक गुप्ता ‘बन्टी’, अनिल शर्मा, पार्वती प्रजापति, झब्बल मौर्य, राहुल राठौर, विक्रम राठौर, दीपक राठौर, अजय मौर्य, हर्ष भारद्वाज, विजय राठौर, अनुज राठौर आदि मेला समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव