राम भरोसे की छात्रा राधिका खन्ना रही अव्वल, दक्षिता वाशिष्ठ और नेहा को दूसरा व तीसरा स्थान

बरेली। आयुष विभाग ने जनपद मे क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने दैनिक जीवन मे आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह किया। उक्त विषयक व्याख्यान प्रतियोगिता मे 151 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण किया। जिसमे बरेली जिले के लगभग अधिकांश विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त आयुष विभाग के समस्त विधाओं का चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया। जिसमे आगंतुकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरण किया गया। जिले के निजी आयुर्वेदिक कॉलेजों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। सभी ने अपने स्टाल के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से संबंधित रंगोली सजाकर भव्य प्रदर्शन किया। जिसे सभी आगंतुकों ने उत्सुकता से देखा एवं समझा। प्रतियोगिता का मंच संचालन राजकीय इंटर कॉलेज डॉ राजेश कुमार सक्सेना प्रवक्ता गणित द्वारा किया। विधायक बिथरी चैनपुर डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना के रूप मे क्रमशः प्रथम पुरस्कार राशि 5100 रुपये राधिका खन्ना, राम भरोसे लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज, द्वितीय पुरस्कार राशि 2100 रुपये दक्षिता वाशिष्ठ, बेदी इंटरनेशनल स्कूल, तृतीय राशि 1100 रुपये नेहा मौर्य राम भरोसे लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज व दो 501 रुपये सांत्वना पुरस्कार राशि का वितरण किया। इस अवसर पर निदेशक फ्यूचर इंस्टिट्यूट आफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंसेज फरीदपुर डॉ डी.के. द्विवेदी एवं संपादिका एवं समाज सेविका डॉ नीलू मिश्रा उपस्थित रहे। आयुष विभाग के अधिकारी डॉ सुरेन्द्र कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, डॉ कुर्रतुलएन जहरा जैदी क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी एवं डॉ पार्वती जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी बरेली उपस्थित रहे। कार्यक्रम को बनाने में डॉ अभिषेक सिंह, डॉ मनोज कुमार आर्य एवं सुनील कुमार के साथ साथ अन्य कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *