बरेली- बरेली मंडल निजी आईटीआई संगठन द्वारा आयोजित बरेली जनपद के नोडल प्रधानाचार्य राम प्रकाश की संयुक्त निदेशक विंध्याचल मंडल पद पर पदोन्नति होने एवं बरेली जनपद के नोडल प्रधानाचार्य के पद पर शिवराम कृष्णा जी के कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर स्वागत कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में बरेली मंडल के संयुक्त निदेशक अरुण कुमार राणा जी ने राम प्रकाश जी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अध्यक्षता बरेली मंडल के अध्यक्ष गौतम गुप्ता जी ने करते हुए संयुक्त निदेशक बरेली मंडल बरेली का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन के उपाध्यक्ष दीपक सक्सेना जी ने राम प्रकाश जी को बधाई देते हुए उनके सरल व्यवहार को याद करते हुए कुछ संस्मरण सभी से साझा किया तथा नवागत प्राचार्य श्री शिव राम कृष्ण जी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया स्वागत किया। निजी आईटीआई संगठन की ओर से डॉ अनिल सिंह जी, पवन कुमार, शशांक कुमार, कुलदीप सिंह,स्मिथ जौहरी, बीएन शर्मा ,रवि कुशवाहा, संजय दास उपस्थित रहे।