बरेली। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शहर के गुरुद्वारे भी राममय होंगे। सिख समाज भी दिवाली मनाएगा। मॉडल टाउन में सरदार एमपी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत की मौजूदगी में अमरजीत सिंह बख्शी ने घोषणा की कि 22 जनवरी को शहर के सभी गुरुद्वारों में प्रभु श्रीराम का गुणगान व आतिशबाजी की जाएगी। विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत ने कहा कि जब भी समाज पर संकट आया। सिख समाज ने बलिदानी परंपरा का निर्वहन करते हुए मानवता की रक्षा की है। अब रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भी सिख समाज को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान एमपी सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को सिख समाज प्रभु श्रीराम के स्वागत में खुशियां मनाएगा। बैठक में ज्ञानी काला सिंह, डॉ. महेंद्र सिंह बासु, डॉ. भूपेंद्र सिंह, अवतार सिंह, सोनू कालरा, मलिक सिंह कालड़ा, मनिंदर सिंह, सतविंदर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव