रामगंगा पर हुई भव्य महाआरती, आज दीपों से जगमगाएगा घाट

बरेली। देव दीपावली की पूर्व संध्या और विश्व नदी दिवस के अवसर पर मंगलवार शाम को रामगंगा घाट चौबारी पर भव्य एवं दिव्य महा गंगाआरती की गई। यह कार्यक्रम जिला गंगा समिति, नमामि गंगे और गंगा समग्र नाथ नगरी ब्रजप्रांत के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग के रीजनल ऑफिसर चंद्रेश कुमार रहे। मां गंगा के पूजन के बाद दीपदान व आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर दो दिवसीय चिकित्सा शिविर एवं नौका प्रतियोगिता का भी शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय गंगा उत्सव के तहत घाट की सफाई, दीपदान, रंगोली व नौका रेस प्रतियोगिताएं हुई। राष्ट्र को एक सूत्र मे बांधने वाली गंगा किनारे की सफाई करके मां गंगा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। श्रद्धालुओं ने मां गंगा की स्वच्छता व संरक्षण की शपथ ली। वक्ताओं ने कहा कि गंगा केवल नदी नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, आस्था और आजीविका का प्रतीक है। सभी ने गंगा की निर्मलता और संरक्षण के प्रति योगदान देने का संकल्प लिया। चंद्रेश कुमार ने रामगंगा पर स्थायी घाट निर्माण के लिए जिलाधिकारी से वार्ता का आश्वासन दिया। गंगा समग्र के महानगर संयोजक ठाकुर अखिलेश सिंह ने पटका पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम मे वन विभाग के रेंजर वैभव चौधरी, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे नागेंद्र निषाद, एडीओ पंचायत क्यारा संजीव पारासरी, विशेष कुमार, डॉ. रामनारायण सक्सेना, कुलदीप शर्मा, बेबी रानी शर्मा सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *