मिर्जापुर- मड़िहान थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पटेवर में हर मंगलवार रामकृष्ण मिशन होम आफ सर्विस चलता फिरता अस्पताल वाराणसी के सौजन्य से गरीबो और असहायो का मुक्त में इलाज हेतु प्रत्येक मंगलवार को यहां पर कैम्प लगाकर लगभग 100 मरीजो का आज इलाज किया गया तथा यहां पर सभी रोगों का इलाज किया जाता है डॉ ए के सिंह ने बताया कि यहां पर बूढ़े और गर्भवती महिलाओं का और अन्य सारे बीमारियों का इलाज किया जाता है और मुक्त में दवा भी वितरित किया जाता है तथा गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक आहार भी मुक्त में वितरित किया जाता है और रोगों का जांच भी किया जाता है सभी क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
रिपोर्ट-:बृजेन्द्र दुबे राजगढ़ मिर्जापुर