बरेली। सोमवार को कृषि, निर्यात, व्यापार एवं उद्यान राज्यमंत्री ने डेलापीर मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यापारी और किसानों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए। मंडी परिसर मे गंदगी फैली देख उन्होंने नाराजगी जताई और सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद राज्यमंत्री ने पौधा रोपित किया और वहां मौजूद लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पौधे रोपने के लिए प्रेरित किया। मंडी परिसर का निरीक्षण करते हुए राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मंडी सचिव अनिल कुमार से मंडी शुल्क के बारे मे पूछा। जिस पर मंडी सचिव ने बताया कि दो साल से मंडी शुल्क बसूले जाने पर रोक लगा दी गई थी। गत वर्ष 3.82 करोड़ रुपए मंडी शुल्क वसूला गया था जबकि अप्रैल, जून व जुलाई मे 4 करोड़ 64 लाख रुपए शुल्क वसूला गया है। मंडी कार्यालय में समीक्षा करते हुए उन्होंने किसानों की समस्याओं का निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विभागीय दिशा-निर्देश व योजनाओं की प्रगति के बाबत जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने उद्यान कार्यालय का भी निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने मौजूद अधिकारी व कर्मचारी को निर्देश दिए कि अधिकारी आधा दिन कार्यालय और आधा दिन क्षेत्र मे किसानों, शिक्षित बेरोजगार, नौजवानों के बीच जाकर विभाग की ओर से संचालित योजनाओं से लाभान्वित होने की जानकारी दे।।
बरेली से कपिल यादव