राज्यस्तरीय दंगल में आजमाए पहलवानो ने दांव पेंच: आकर्षण का केंद्र रही महिलाओं की कुश्ती

बरुआसागर (झाँसी) रक्षाबन्धन पर्व पर आयोजित होने वाले दंगल में आस पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जिससे शांति ब्यबस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी। नगर पालिका परिषद बरुआसागर द्वारा तालाब बाँध पर आयोजित राज्य स्तरीय विराट दंगल एवं निशाने बाजी प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राजीव सिंह पारीछा एवं क्षेत्राधिकारी बी के तिवारी द्वारा फ़ीता काट कर किया गया। उसके पश्चात क्षेत्रीय विधायक राजीव सिंह परीक्षा एवं आमंत्रित अतिथि द्वारा रामसेवक नायक नन्ना जी के चित्र पर माल्यर्पण किया गया।निशाने बाजी प्रतियोगिता में सुशांत कन्नौजिया झाँसी ने सटीक निशाना लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अन्य दूसरे निशानेबाजों में से कोई भी सटीक निशाना लगाने में सफल नहीं हो सका। इस अवसर विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि कुश्ती हमारा परम्परा गत खेल है इसको जीवंत रखने के लिए हमें सामूहिक रूप से आगे आकार युवाओं को इस ओर आकर्षित करने के प्रोत्साहन देना होगा ।उन्होंनो कहा कि बरुआसागर में कई दशकों से होते चले आ रहे इस आयोजन से निश्चित ही बुंदेलखंड में कुश्ती का विकास हुआ है। उन्होंनो कहा कि इस तरह के आयोजन से ही प्रतिभाएं निकल कर सामने आती हैं उन्होंने कहा कि जंहा परिश्रम और पूर्ण मनोयोग से प्रयास किया जाता है निश्चित तौर पर वहां प्रतिभाओं का जन्म होता है ।क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार खेलो को वडावा देने के लिए योजनाएं चला रही है इस आयोजन को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का दर्जा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।इस अवसर पर बरुआसागर तालाब का पानी मध्यप्रदेश द्वारा रोके जाने के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि एम् पी सरकार से बात होने के बाद पानी को छोड़ा गया है इस बार तालाब जरूर भरा जायेगा इसके अलावा इसको स्थायी रूप से निदान के लिए केंद्र सरकार द्वारा योजना बनायी गई है जिसका कार्य शीघ्र शुरू कराया जायेगा।दंगल में आज हुई कुश्ती में सी वर्ग की कुश्ती मे दीपक साई ने अजय दतिया को, सकील इंदौर ने नीलेश करारी को धर्मवीर यादव करारी ने शिवा झाँसी को पराजित कर कुश्ती जीती जबकि बी वर्ग में कौशल बबीना ने अमित सैन करारी को, गौरव करारी ने सत्येंद्र झाँसी को हराया, दंगल का मुख्य आकर्षण महिला पहलवानो की कुश्ती में निधि पहलवान दिल्ली ने हेमलता हरियाणा को पराजित किया ।दंगल की मुख्य कुश्ती ए वर्ग की रही जिसमे गजेंद्र गुर्जर करारी ने विकास ग्वालियर को हराया तो शैतान सिंह झाँसी ने सकील इंदौर को पराजित किया इसी वर्ग में रवि सिकरवार झाँसी एवं कर्मवीर सिंह के मध्य हुई दस हजार की इनामी कुश्ती बराबरी पर छूटी। इसके अलावा दंगल में उस समय रोमांच भर गया जब एक महिला पहलवान ने उपस्थित जन समूह को कुश्ती लड़ने के लिए चैलेंज किया तो उपस्थित पहलवानो में से एक पुरुष पहलवान ने उक्त चैलेंज को स्वीकार किया। मनु तोमर मेरठ महिला पहलवान से मोनू पाल हंसारी ने हाथ मिलाया जिसमे दोनो पहलवानो ने अपने दांव पेंच दिखाए परन्तु यह कुश्ती बराबरी पर छुटी। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा ने कहा कि नगर के विकास के साथ साथ पालिका द्वारा युवाओं के खेलकूद के प्रति रुझान को बढ़ाने के लिए मिनी स्टेडियम बनाया जा रहा है नगर की प्रतिभाओं को निखारने के लिए उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा उन्होंने नगर को स्वच्छ बनाने में नागरिको से सहयोग का आव्हान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पालिकाध्यक्ष दयाराम माते द्वारा की गई ।दंगल के दौरान ही नगर पालिका परिषद द्वारा पूर्व चैयरमेन दयाराम माते एवं पीर मुहम्मद उर्फ पीरू चच्चा को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया दंगल कार्यक्रम में अमाांन कुशवाहा ,जितेन्द्र आर्य,विवेक तिवारी, मोनू नायक ,राजेश राय,बीरेंद्र रजक ,झुन्डे कुशवाहा, ओमप्रकाश असटया,बसीर मुहम्मद, पार्षद ,विजय अलया अधिशाषी अधिकारी संतोष कुमार, भाजपा नेता मृदुल तिवारी, रमाशंकर दुबे, कौशल राय, संदीप सेंगर, जाकिर अली, कपूर सिंह कुशवाहा, राजेश राय, रामस्वरूप अहिरवार, विकास साहू, रूपेश नायक, संजय पुरोहित, आदि मौजूद रहे।दंगल में हजारों की तादाद में दर्शकों की मौजूदगी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में क्षेत्राधिकारी टहरौली बी के तिवारी, थाना प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह एवं आस पास के क्षेत्रों से आये भारी पुलिश फ़ोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।
– झाँसी से अमित जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *