बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार की शाम करीब सात बजे थाना क्षेत्र के गांव सतुईया पट्टी के मुख्य मार्ग पर राज्यमंत्री संजय गंगवार के एस्कोर्ट के हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी मनोज कुमार दल वल के साथ पहुंचे। जिप्सी मे चल रहे दो सिपाही गिरकर चोटिल हो गए थे। जिनको उपचार के बाद भेज दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार गन्ना राज्यमंत्री संजय गंगवार के एस्कोर्ट के साथ दिल्ली से पीलीभीत जा रहे थे। नेशनल हाईवे सतुईया पट्टी के पास पहुंचे तभी एस्कॉर्ट जिप्सी के सामने एक बाइक अचानक आ गई उसे बचाने के चक्कर मे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलटने से बाल बाल बच गई। उसमे बैठे दो सिपाही जिप्सी से निकलकर रोड पर गिरकर चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाकर उपचार कराने के बाद भेज दिया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि राज्यमंत्री संजय गंगवार के एस्कोर्ट मे चल रही जिप्सी के सामने बाइक आ जा आने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। जिससे जिप्सी मे बैठे दो सिपाही रोड पर गिरकर चोटिल हो गए उन्हें उपचार के बाद भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव