लखनऊ- राजधानी में नहीं थम रहा है पेड़ कटान का खेल। आये दिन लखनऊ में कभी इस क्षेत्र में कभी उस क्षेत्र में हरे पेंडो का कटान लगातार जारी है ।
जानकारी के अनुसार आम नीम के हरे पेड़ों पर चल रहा है लगातार आरा। ट्रक में भर कर भेजी जा रही लकड़िया ।पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की आंखों पर पट्टी बंधी है । आज सामने आया बक्सी का तालाब के टिकारी गांव में बिना परमिशन के हरे आम के पेड़ और नीम के पेड़ पर कटान का मामला जिसमें माफिया ने चलवा दिया हरे पेड़ो पर आरा जिसमे कई दर्जन हरे पेंड साफ कर दिए। लगता है प्रशासन एवं वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है पूरा खेल क्योंकि सब जानते हुए भी नही करते कोई कार्यवाही ।
-लखनऊ से अनुज मौर्य की रिपोर्ट