बरेली। विश्व बैंक महिला बरेली मे राजकीय आईटीआई फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी की अनुदेशक कविता के नेतृत्व मे छात्राओ ने फैशन शो का आयोजन किया। फैशन शो मे उनकी ट्रेड के अनुसार छात्राओं ने बनाए गए परिधानों का प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कैटवॉक आदि का आयोजन किया। इसमें समस्त अतिथियों एवं समस्त छात्राओं का स्वागत पौधे उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम मे पूर्व छात्रा निशा परवीन को अचीवमेंट अवार्ड को दिया गया। इस मौके पर संयुक्त निर्देशक ए.के. राणा, संस्थान के प्रधानाचार्य टीकम शरण व अनीता गंगवार आदि मौजूद रहे। संस्थान के प्रधानाचार्य ने छात्राओं की सराहना की एवं उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन मे कविता का सहयोग संदीप कुमार, यामिनी एवं ओजस्वी सक्सेना ने किया।।
बरेली से कपिल यादव