फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के चलते रविवार को भी स्कूल खोले गए है। जनपद की ब्लॉक बिथरी चैनपुर मे जूनियर हाईस्कूल मे ‘मेरी माटी मेरा देश’ पर छात्र-छात्राओं ने अपनी मातृभूमि से प्रेरित गीत-कविताओं का प्रस्तुतीकरण दिया। कक्षा सात की महक ने ‘क्या पूछता है मुल्क’ गीत गाया। सूरजपाल ने ‘न जाने कितने वीरों ने खून बहाया है गीत सुनाया। इस अवसर पर नरेश गंगवार, मिथिलेश यादव, नरेश चन्द्र, कुसुम लता, सोनी, दिव्या अग्रवाल, सरिता, प्रभात, नाजिया, सुरैया प्रवीन, रश्मि, निर्मला गंगवार आदि मौजूद रहे। वही फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के मॉडल प्राइमरी स्कूल चिटौली, उनासी, फतेहगंज प्रथम, मनकरी, सिरसा जागीर विद्यालय में बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर मन मोह लिया। कुछ बच्चों ने कविताएं सुनाई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संदीप गुप्ता कुमारी सुनंदा, कपिल यादव, लोकेश कुमार, उत्पल वरना आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव