बरेली। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशीष अग्रवाल केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मिले। बॉम्बे हाईकोर्ट मे लंबित रबड़ फैक्ट्री की जमीन वापसी प्रकरण मे केंद्र सरकार का हस्तक्षेप करवाकर जल्द निस्तारित कराने की मांग की। केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने इस मामले मे यथोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि रबड़ फैक्ट्री का मामला बाम्बे हाईकोर्ट मे अंतिम चरण मे लंबित है। 14 बैंक फैक्ट्री मालिकान को दिए गए 154 करोड़ रुपये के लोन की वसूली मालिकान की शह पर फैक्ट्री की 1343 एकड़ ( बीएसएफ को दी गई 200 एकड़ जमीन निकालकर) बेशकीमती हथियाने को आमादा है। दो साल से इस केस की बाम्बे हाईकोर्ट मे पैरवी उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है। व्यापारी नेता आशीष की मांग है कि केंद्र सरकार व्यापक जनहित मे बाम्बे हाईकोर्ट से इस केस का फैसला जल्द सुनवाने के लिए जरूरी हस्तक्षेप और विधिक कार्यवाही करे। आशीष अग्रवाल कुछ माह पहले इस मामले मे सुप्रीम कोर्ट मे ऑनलाइन जनहित याचिका भी दायर कर चुके है।।
बरेली से कपिल यादव