रथ पर सवार होकर सिया ब्याहने चले प्रभु श्रीराम

प्रयागराज- मऊआइमा की प्रख्यात श्रीराम बारात में शामिल होने के लिए शुक्रवार को गर्म मौसम भी भक्तों के कदम ना रोक सका | मऊआइमा कस्बे के आलावा मऊदोस्तपुर,अलीपुर,विशम्भरपुर,नौगीरा,परवेजपुर,सुल्तानपुर खास,बोड़ीपुर,कटरा दयाराम,बागी समेत दर्जनों गांवों से राम बारात देखने के लिए भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे | मऊआइमा और इसके आसपास अयोध्या सा नजारा दिखाई दिया |राम संकीर्तन और रघुनन्दन के भजनों पर बारात के पूरे रास्ते बाराती नाचते रहे | शाम ढलते ही मऊआइमा कस्बा और राम बारात का मार्ग रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा | बैंडबाजे बजने लगे |

मऊआइमा की ऐतिहासिक रामलीला में गुरुवार रात परशुराम लक्ष्मण संवाद एवं धनुष लीला का मंचन किया गया | इसके पश्चात् शुक्रवार रात मऊआइमा कस्बा के सादर बाजार से भगवान राम की भव्य बारात निकाली गई | बारात नाटी-इमली,चुनौटा कुंआ,मोहल्ला कोट,गंजिया बाजार,पक्का तालाब अमृत सरोवर होते हुए रामबाग में समाप्त हुई | रामलीला कमेटी के संरक्षक भाजपा नेता निमिष खत्री,प्रधान संघ अध्यक्ष रामतीरथ यादव,अध्यक्ष सचिन साहू,उपाध्यक्ष प्रवीण केसरवानी,डॉक्टर ओमप्रकाश मौर्य,समेत कमेटी के पदाधिकारियों एवं गणमान्य जनों द्वारा विभिन्न स्थानों पर बारात का भव्य स्वागत कर पुष्पवर्षा की गई तथा आरती की गई | बारात जिस गली मोहल्ले से होकर गुजरी तो प्रभु श्रीराम व उनके अनुजों की एक झलक पाने को जन सैलाब उमड़ पड़ा | भक्तों ने बारात पर पुष्पवर्षा कर प्रभु के दर्शन किये |

बारात के रामबाग पहुँचने के बाद जैसे ही राम विवाह की लीला के दौरान प्रभु श्रीराम ने माता सीता के गले में वरमाला डाली,दर्शकों से खचाखच भरे रामलीला मैदान में जय श्री राम का गगनभेदी उद्घोष प्रारम्भ हो गया और सभी ने माता सीता एवं प्रभु श्रीराम पर पुष्पवर्षा की | इस अवसर पर मुख्य रूप से कमेटी के महामंत्री रमेश चन्द्र सोनी,बिंदेश्वरी प्रसाद केसरवानी,संजय साहू,विजय कुमार साहू,राजेश गुप्ता,डॉ नन्दलाल,डॉ बिंद्रा प्रसाद,नन्हेलाल मौर्य,ओमप्रकाश सोनी,राजेश सोनी,आशीष सोनी, रोहित मौर्य,शनि खत्री,पवन केसरवानी,अतुल साहू,मनीष साहू,दीपचंद्र केसरवानी,सुरेंद्र केसरवानी,राजेश कुशवाहा,सोनू मौर्य समेत कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे |

इस दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया | प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह,निरीक्षक रमेश चन्द्र,कस्बा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुमार सिंह,उप निरीक्षक विपिन वर्मा,अनूप वर्मा,सत्येंद्र सिंह,कांस्टेबल जितेंद्र कुमार,अर्जुन सिंह समेत भारी पुलिस बल उपस्थित रहा |

डिजिटल दुनिया में छाई मऊआइमा की रामलीला एवं राम बारात

डिजिटल दुनिया में मऊआइमा की रामलीला और राम बारात छा गई है | कमेटी के संरक्षक और भाजपा आईटी सेल के जिला प्रभारी निमिष खत्री ने बताया कि दुनिया भर में पचास हजार से ज्यादा भक्तों ने सोशल मीडिया पर राम बारात और रामलीला का सीधा प्रसारण देखा | अगले पांच दिन में दर्शकों की संख्या लगभग 2 लाख पहुँचने का अनुमान है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *