बठिंडा/पंजाब- योग सेवा समिति बठिंडा की तरफ से योग गुरु राधे श्याम बंसल की अगवाई में एक बस माता ज्वाला जी और चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए रवाना की गई इस मौके पर जो गुरु राधे श्याम बासल ने कहा कि इंसान का जीवन अनमोल है और अगर हम धार्मिक स्थानों पर जाएंगे तो हमारा ध्यान मन वह वही हो जाएगा जो हम करते हैं उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थानों पर जाने से इंसान को शांति मिलती है और सुख मिलता है और मन की हर कामना पूरी होती है इस मौके पर रवि धवन ने कहा कि यह बस सेवा पिछले काफी समय से जारी है और आगे से भी जाती रहेगी योग गुरु राधेश्याम माता के दर्शनों के बाद हमारे चैनल के साथ विशेष बातचीत में कहा कि बहुत ही अच्छा समय होता है जब हम धार्मिक स्थानों पर यात्रा करते हैं और वहां पर जाकर उनके सुख की शांति की प्रेरणा लेते हैं और दूसरों को भी यह प्रेरणा देते हैं उन्होंने बठिंडा की सारी संगत को इस मौके पर बधाई दी।
-बठिंडा से अशवनी समीर के साथ राजकुमार की रिपोर्ट