लखनऊ।यूपी की योगी सरकार ने राज्य में बदलाव के मद्देनजर कई आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इनमें कई जिलों के बड़े अधिकारी शामिल हैं।इनमें फतेहपुर,सुल्तानपुर, महराजगंज, बाराबंकी, झांसी और बरेली जिले के डीएम शामिल हैं।ये बदलाव सरकार ने आज किए हैं।सुल्तानपुर में डॉक्टर घनश्याम त्रिपाठी हत्याकांड के बाद डीएम जसजीत कौर का तबादला कर दिया गया है।
2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है। 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा नगर आयुक्त मथुरा थे, उन्हें महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है।
बलिया के सीडीओ आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को झांसी डीएम पद से बरेली का जिलाधिकारी बनाया गया है। 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी जिलाधिकारी से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है।आईएएस सी इंदुमती को फतेहपुर और आईएएस कृतिका ज्योत्सना को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।