योगी सरकार की नारी सुरक्षा को चार स्कूली छात्रों ने दी खुली चुनौती

मिर्ज़ापुर/राजगढ़- मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौकी अंतर्गत कोन भरूहवा निवासी रामआसरे की लड़की नीलू विष्वकर्मा जो कक्षा 9 की छात्रा है।उसने अपने बयान में बताया कि बताया की आज से 10 दिन पहले भी यही चार लड़के जो राजगढ़ के रहने वाले है,चंद्रबली,आफताब, सागर ,महेश ने मेरे साथ छेड़खानी व हाथापायी किया था।लेकिन जब पुनः आज स्कूल खुला और मैं परीक्षा देकर घर जाने लगी तो इन सबने मेरे गॉव के नजदीक तक पीछा किया और गाँव के प्राइमरी स्कूल के पास मारपीट की ।मारपीट में लड़की बेहोस हो गयी।ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे UP100 si रमेश चंद्र यादव उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले आये।जहाँ प्रभारी चिकित्सक डी के सिंह की देख रेख में इलाज चल रहा है।लेकिन विचारणीय विषय यह है कि किसी महिला की सुरक्षा कैसे की जा सकती या कैसे सुरक्षित है।जब मनचलो का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि गृह ग्राम में घटना को अंजाम दे रहे है।

रिपोर्ट-:सुभाष मिश्रा मिर्जापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *