फरीदपुर, बरेली। फरीदपुर मे आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन मे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि केंद्र और प्रदेश मे डबल इंजन की सरकार है। प्रदेश सरकार ने अराजकता को जड़ से उखाड़ने का काम किया है। प्रदेश विकास के शिखर पर पहुंच रहा है। डबल इंजन की सरकार ने लोगों को गरीबी से उबारने का काम किया है। पहले बिजली की लाइन पर कपडे़ सुखाते थे। आज अंतिम घर तक बिजली पहुंचाने का काम किया गया है। केंद्र सरकार ने डेढ़ साल के अंदर किसानों को सिंचाई के लिए अलग से फीडर बनाकर बिजली देने का काम किया है। रविवार को फ्यूचर इंस्टिट्यूट मे हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि पूरे देश में बेहतरीन सड़कें बन रही है। देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने भारत को शक्ति दी है। पूर्व गन्ना मंत्री एवं भाजपा क्लस्टर सुरेश राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आजाद भारत के एक एक ब्यक्ति के मन की बात करके सभी से जुड़ने का काम किया है। प्रधानमंत्री 18 घंटे काम करते है। उन्ही से सीखकर चुनाव तक काम करना है। गांव में आठ दिन के बाद बिजली आती थी। मोदी सरकार मे गांव में 20 घंटे बिजली मिल रही है। गांव में शहर की सुविधाएं मिल रही है। जिससे शहरों में हो रहा पलायन रुका है। योगी और मोदी ने कानून व्यवस्था कायम करने का काम किया है। क्राइम कंट्रोल हो चुका है। कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना। इस मौके पर विधायक डॉ.श्याम बिहारी लाल, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह , जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, लोकसभा प्रभारी अशोक भारती, सहयोजक राणा प्रताप, विधान सभा प्रभारी मनोज क्रष्ण, महामंत्री संतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजीव शर्मा आदि थे।।
बरेली से कपिल यादव