यूपी शिया सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड को मिली बड़ी कामयाबी:नगर निगम बरेली द्वारा दिए गए आदेश हुए निरस्त

बरेली- वक़्फ 1115 इमामबाड़ा/कोठी, थाना क़िला, बरेली के सिलसिले में हुमा ज़ैदी द्वारा तथ्यों को छुपाते हुए हासिल किए गये आदेश को नगर निगम बरेली द्वारा तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।इस इमामबाड़े/कोठी को अवैध रूप से तोड़ने और वक़्त संपत्ति को क्षति पहुँचाने के मामले में जल्द मुक़दमे दर्ज होंगे।

मामला थाना किला सब्जी मंडी कोठी इमामबाड़ा नवाब साहब है जो शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में दर्ज है उनकी पुत्री हुमा जैदी डॉक्टर ताहिर जैदी द्वारा निजी संपत्ति बताकर इमामबारगाह को तोड़कर मॉल बनाने की तैयारी चल रही है जिसकी शिकायत बरेली के आवाम व इमाम ने लिखित में दर्ज कराई चेयरमैन अली जैदी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने बरेली जिला अधिकारी नगर आयुक्त बरेली नगर निगम काम रोकने के आदेश पारित किए गये। हुमा जैदी ने अपनी निजी इमारत काे जर्जर हालत बताकर नगर निगम बरेली से मरम्मत के आदेश ले लिए थे जिसके आधार पर इमामबाड़े कोठी को तोड़ा जा रहा था जिसका विवाद सक्षम न्यायालय लखनऊ में चल रहा है नवाब साहब इमामबाड़ा कोठी अभी बोर्ड में दर्ज है शिया सेंट्रल बोर्ड की ईमानदारी निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार काे उत्तर प्रदेश से हटाना चाहते हैं जिस मुहिम पर चेयरमैन अली जैदी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड
द्वारा कार्रवाई पर इमामबाड़े काे ताैड़ने पर राेक लगी
पुलिस ने माैके पर जाकर काम रुकवया।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *