बरेली। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया कि अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ एक बार फिर बहुमत की सरकार बनाएगी। गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा कि एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जैसे लोगों को मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने हैं और सपने देखने में कोई हर्ज भी नहीं है हालांकि उन्हे पता होना चाहिए कि योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में सरकार की लोकप्रियता चरम पर है और वह एक बार फिर सरकार बनाने को तैयार है। दो दिवसीय दौरे पर बरेली आये केन्द्रीय मंत्री भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होने कहा कि ओवैसी देश की सामाजिक समरसता को खत्म करना चाहते है। लोगों में जाकर भ्रम फैलाते हैं। कोई भी कुछ भी कहे पर यूपी में योगी की सरकार ही बनेगी। जुलाई मे टीका न मिलने के राहुल गांधी के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि उनको वैक्सीन लगवाना है तो बता दे। किस सेंटर पर लगवानी है। हर सेंटर पर पोस्टर टंगा है, लोग आएं और वैक्सीन लगवाएं । जिनको केवल नकरात्मक बात करनी है तो वह करेगा।।
बरेली से कपिल यादव