Breaking News

यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने 2024 लोकसभा चुनाव में जीत की भरी हुंकार

*हरदोई लोकसभा क्षेत्र के सांसद जयप्रकाश के संसदीय क्षेत्र की सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की हुई विशाल जनसभा

*पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल समेत जिले भर के सभी सांसद ,मंत्री व विधायक एकजुटता के साथ दिखाई दिए मंच पर

हरदोई । भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश भर में महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा के बूथ से लेकर प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी, मंत्री, सांसद, विधायक सभी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उनकी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं पूरे देश भर में सभाएं हो रही है और भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मोदी सरकार की 9 वर्ष में की गई उपलब्धियों को बता रहे हैं।
शुक्रवार को हरदोई में सवायजपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी एवं क्षेत्रीय क्षेत्र अध्यक्ष कमलेश मिश्रा का आगमन हुआ।
हरदोई जनपद के सभी दिग्गज नेता एवं मंत्री एक साथ एक मंच पर दिखाई दिए और सब ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया और बैठक में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं के बीच आम चुनाव 2024 में पुनः जीत की हुंकार भरी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से सभी जनता के समक्ष अच्छा रखा और उन्होंने बताया है की यह जितने भी योजनाएं चल रही है बिना किसी भेदभाव के चाहे वह भारतीय जनता पार्टी का सदस्य हो चाहे वह भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हो या ना हो चाहे वह विपक्षी कार्यकर्ता हो सभी को लाभ मिल रहा है ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि देश में धारा 370 की बात हो चाहे राम मंदिर निर्माण की बात हो सभी में भाजपा सरकार ने अपना वादा निभाया है पहले डी जे पर रोक थी लेकिन कावड़ यात्रियों के लिए डीजे पर कोई रोक नहीं रही सभी कावड़ यात्रियों पर पुष्प बरसाए जा रहे हैं काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बन रहा है भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है देश की अर्थव्यवस्था जो डगमगा गई थी वह मजबूत हो रही है इन्वेस्टर्स समिति का गठन हो रहा है औद्योगिक इकाइयां बढ़ रही हैं पहले हम चाइना और अन्य देशों पर निर्भर हुआ करते थे अब अपने ही देश में लड़ाकू विमान और मिसाइलें तैयार हो रही हैं देश मोदी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने भी सभी विधायकों और प्रदेश अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं से यह वादा करवाया कि आने वाले समय में कि दोनों सीटें जीतवाकर हरदोई से जीत की हुंकार भरेंगे और प्रदेश अध्यक्ष को यह विश्वास दिलाया की सबसे ज्यादा मतों से हरदोई से ही जीतेंगे।

क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने 2014 के पूर्व के देश व प्रदेश की स्थिति को याद दिलाते हुए कहा देशभर में घोटालों की भरमार थी कांग्रेश देश को लूटने का काम कर रही थी सभी विपक्षी दल चोर चोर मौसेरे भाई बनकर मोदी को हटाने के लिए हथकंडे अपना रहे हैं कभी कामयाब नहीं होंगे

पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने मंच का संचालन करते हुए जनता को यह बताया है की भाजपा सरकार में देश भगवामय हो रहा है।
उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से वादा किया है कि उनके होते हुए हरदोई की दोनों सीटें भारी बहुमत से जीत के जाएंगी।
श्री अग्रवाल ने कहा कि हम विरोध में होते थे हरदोई से लेकिन अब हरदोई में भाजपा की जीत को रोकने वाला कोई नहीं है और वह उन्हें उन्होंने सभी विरोधियों को बताते हुए कहा है कि वह खलनायक उनकी पार्टी है सभी खलनायक देश के नायक को हराने के लिए एकजुट हो रहे हैं लेकिन यह उनकी चाल कभी कामयाब नहीं होने होगी ।
देश की जनता सब जानती है देश की जनता विकास चाहती है जो इन्होंने 70 सालों तक लूटा है अब वह दोबारा देश में कभी नहीं पढ़ पाएंगे हर व्यक्ति चलती हुई गाड़ी में सफर करना चाहता है इन लोगों के लिए विरोधियों की गाड़ियां पंचर हो चुकी है अब सब भाजपा की चलती हुई गाड़ी पर बैठना पसंद करेंगे।

हरदोई से लोकसभा सांसद जय प्रकाश रावत ने भी हुंकार भरते हुए बताया है कि अगर भाजपा सरकार की अच्छाइयां देखनी हो तो 2014 से पहले का काल देख लीजिए वहां पर मुकदमे और लूटमार और पता नहीं क्या-क्या परेशानियां देश की जनता को उठानी पड़ती थी।
सांसद जयप्रकाश ने कहा कि देश भुखमरी की कगार पर था और कहीं कोई शासन व्यवस्था ठीक नहीं थी जब से मोदी जी सरकार में आए हैं तब से सेवा और सुशासन बड़ा है और सभी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं

महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति भारद्वाज ने महिलाओं को सशक्त होकर देश की विकास गाथा में शामिल होने का वादा कराया और याद दिलाया कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और उत्पीड़न को खत्म करने के लिए कैसे भाजपा सरकार जरूरी है

संचालन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्र ने किया

सम्मेलन को राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, राज्यमंत्री रजनी तिवारी,राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई ,सांसद अशोक रावत,विधायक माधेवन्द्र प्रताप सिंह रानू विधायक श्याम प्रकाश , विधायक आशीष सिंह आशू ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने भी संबोधित किया।

भाजपा के इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरदोई मुकेश अग्रवाल, हरदोई पंचायत उद्योग अध्यक्ष शिशुपाल सिंह , अहिरोरी ब्लाक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने, हरियावां के असरदार नेता राजीव सिंह टेनी, 52 ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, सुरसा ब्लाक प्रमुख धनंजय मिश्रा ,युवा छात्र नेता विकास सिंह, भाजपा युवा नेता विवेक सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित, राजेश अग्निहोत्री, कर्मवीर सिंह ,संदीप सिंह ,जिला महामंत्री अजीत सिंह बब्बन, भाजपा जिला महामंत्री अनुराग मिश्र ,ओम वर्मा ,जिला मंत्री अविनाश पांडे, मीना वर्मा ,मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक, केन सोसायटी के धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ब्लाक प्रमुख भरखनी, सांसद जयप्रकाश के प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह , दिलीप गुप्ता गुड्डू ,प्रदीप पाठक समेत हजारों अन्य लोग भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *