बरेली। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को घोषित हो गया। हाईस्कूल में बरेली के 87.09 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है जबकि इंटरमीडिएट में बरेली के 85.80 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे हैं। इंटरमीडिएट मे कांति कपूर इंटर कॉलेज की छात्रा रिया गंगवार ने 96.40 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज फतेहगंज की छात्रा वंशिका और कांति कपूर की ही छात्रा प्रतिभा गंगवार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल मे एसएस गर्ल्स इंटर कॉलेज सेन्थल की छात्रा रश्मि गंगवार 97.50 फीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही हैं। श्री लालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र हर्षित यादव 94.33 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इसी विद्यालय के संतोष गंगवार भी संयुक्त रूप से 94.33 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज फरीदपुर की छात्रा दिव्या यादव और संजय गांधी इंटर कॉलेज मुझेना के छात्र अतुल बाबू 94.17 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे है।।
बरेली से कपिल यादव