बरेली। बरेली जिला कारागार समेत जिले व कस्वे सहित 132 केंद्रों पर मंगलवार की सुबह यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गईं। इस दौरान हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा देने पहुंचे छात्रों में उत्साह दिखाई दिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए शासन ने सख्त हिदायत दी है, जिसे लेकर प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार मॉनीटरिग करते दिखाई दिए। कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए 16 सदस्यीय टीम जुटी रही। पहली पाली में नकल संबंधी कोई सूचना नहीं मिली। छात्रों के मुताबिक पहली कॉपी तो आराम से मिली। तमाम जरूरी नियमों का भी पालन किया गया, लेकिन बी कॉपी लेने के लिए फिर से वही नियम फॉलो करने में परेशानी हुई। उन्होंने बताया कि कॉपी के प्रत्येक पन्ने पर रोल नंबर लिखने में सबसे ज्यादा दिक्कत रही। इसके अलावा हिंदी की परीक्षा में संस्कृत विषय को हल करना भारी पड़ा। परीक्षा केंद्रो पर सख्ती की वजह से नकलचियों के होश उड़े रहे। शासन की ओर से दिए गए आदेश के तहत जिले के सभी 132 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही स्पेशल टीम के जरिए निगरानी की जा रही है। तीसरी आंख और स्क्वायड की नजर से बचना नकल माफिया के लिए मुश्किल है।।
– बरेली से कपिल यादव