यूपी बोर्ड की दसवीं व इंटर की परीक्षा शुरू, जिला कंट्रोल रूम से की जा रही निगरानी, पेपर लीक पर कड़ी नजर

बरेली। गुरुवार से यूपी बोर्ड परीक्षा सभी 134 केंद्रों पर शुरू हो गई। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा मे करीब 96 हजार से अधिक छात्र भाग ले रहे है। बरेली मे 97169 परीक्षार्थियों के लिए 134 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। हाईस्कूल के 44526 छात्र-छात्राओं मे से 3774 अनुपस्थित रहे। इंटर के नौ छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया। पहले ही दिन सुबह की पाली मे हाईस्कूल हिंदी की बड़ी परीक्षा हुई। पहली पाली मे ही इंटर सैन्य विज्ञान की परीक्षा भी है। सुबह-सुबह बच्चों को कड़ी तलाशी के बाद केंद्रों पर प्रवेश दिया गया। दूसरी पाली मे हाईस्कूल वाणिज्य व इंटर हिंदी, सामान्य हिंदी की बड़ी परीक्षा हुई। सभी केंद्रों पर निर्धारित समय 8:30 बजे से करीब एक घंटा पहले से ही छात्र और अभिभावकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। छात्रों के प्रवेश पत्रों को जांच कर परीक्षा कक्षों मे प्रवेश दिया गया। सीसीटीवी की निगरानी मे यूपी बोर्ड की महापरीक्षा का गुरुवार को आगाज हो गया। नकलविहीन परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग के साथ ही पुलिस-प्रशासन ने भी कमर कस रखी है। साल्वर गैंग पर नजर रखने के लिए एसटीएफ भी सक्रिय है। केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू है। वहीं, डीआईओएस कार्यालय परिसर मे बने जिला कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों की निगरानी की जा रही है। गठित सभी 5 सचल दस्ते भी जिले भर के विभिन्न ब्लॉक में भेजे गए। डीआईओएस अपनी टीम के साथ पहले शहर के स्कूलों में व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। पहले दिन 10वीं की प्रारंभिक हिंदी और 12वीं की सैन्य विज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *