लखनऊ- उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी को रविवार को मेदांता अस्पताल में लाया गया। उन्हें शाम पांच बजे दिल्ली तक एयर एंबुलेंस से लाया गया। चौधरी शनिवार को मध्यप्रदेश में चुनावी सभाओं को संबोधित करने जा रहे थे। वह एमपी की निवाड़ी विधानसभा सभा से सपा प्रत्याशी नीरा यादव के चुनाव प्रचार के लिए गए थे और अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वह बेहोश हो गए थे। उनके साथ मौजूद कार्यकर्ता उन्हें आनन-फानन मध्य प्रदेश के ओरछा स्थित रामराजा अस्पताल में ले गए। सपा नेता को प्राथमिक उपचार के बाद दतिया से मेदांता लाया गया। उनका इलाज मेदांता के सीएमडी डॉ. नरेश त्रेहान की टीम की देख-रेख में किया जा रहा है। उन्हें आइसीयू में रखा गया है। सर्जरी की जाएगी या नहीं यह अभी तय नहीं है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही डॉक्टर फैसला लेंगे। रामगोविंद चौधरी मध्यप्रदेश में निवाड़ी विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नीरा यादव के लिए चुनाव प्रचार करने जा रहे थे।
यूपी के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी मेंदाता में दाखिल:एअर एंबुलेंस से लाया गया दिल्ली
