बरेली – स्मार्ट सिटी में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए एसपी ट्रैफिक नई स्मार्ट व्यवस्था शुरू करने जा रहे हैं। जिससे शहर में किसी भी जगह पर जाम व अतिक्रमण की समस्या होने पर लोग यातायात विभाग में बने कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
एसपी ट्रैफिक अकमल खान एक नई पहल शुरू की हैं। सड़कों पर होने वाले ट्रैफिक जाम से निजात के लिए एसपी ट्रैफिक ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं। जिसमें हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। शिकायत मिलने के कुछ ही मिनटों बाद कंट्रोल रूम में बैठें कर्मचारी संबंधित चौराहे पर तैनात यातायात सिपाही को यातायात व्यवस्थित करने संबंधित जरूरी दिशा निर्देश देंगे। सिपाही मौके पर जाम की समस्या को खत्म करा इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को देगा जिससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
हालांकि ट्रैफिक से जुड़ी शिकायतों को फेसबुक पेज और फोन नंबर सोशल के अलावा मीडिया के कई अन्य प्लेटफार्म पर भी जोड़ा गया है। । इस बात की जानकारी एसपी ट्रैफिक ने अकमल खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है । एसपी ट्रैफिक की इस पहल से शहर वासियों को जल्द हैवी ट्रैफिक से मुक्ति मिलने की उम्मीद है।
– बरेली से तकी रज़ा